24 घंटे के भीतर नदी में दो युवक डूबा,एक का शव बरामद,एक शव ढूंढने में लगा एसडीआरएफ

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
नेपाल के तराई इलाकों में पिछले दिनों हुए बारिश के बाद अररिया जिले में बहने वाली नदियों के जलस्तर में इजाफा हुआ है।जिला में 24 घंटे के भीतर दो युवकों की मौत नदी में डूब जाने से हो गई।एक युवक का जहां शव बरामद किया गया।वहीं दूसरे युवक के शव बरामदगी में एसडीआरएफ की टीम दिनभर लगी रही।
पहला मामला नगर थाना क्षेत्र के त्रिशूलिया घाट के परमान नदी में गुरुवार शाम को स्नान के क्रम में एक युवक के डूबने की है। त्रिशूलिया पुल के समीप से युवक का मोबाईल फोन और बाइक मिला था।जिससे युवक की पहचान अररिया प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर पंचायत के कोशकीपुर वार्ड संख्या छह निवासी मो. सलाम के पुत्र मो. माजिद के रूप हुई।गुरुवार देर शाम को त्रिशूलिया पुल के समीप उनकी बाइक और मोबाइल फोन देखे जाने के बाद परिजनों ने परमान नदी में डूबने की आशंका जाहिर की गई थी।जिसके बाद शुक्रवार को उनके शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया।लेकिन शुक्रवार देर शाम तक मो.सलाम के बॉडी को ढूंढ पाने में एसडीआरएफ की टीम सफल नहीं हो पाई।एसडीआरएफ की टीम के सर्च ऑपरेशन के दौरान घाट पर सैकड़ों की संख्या में दिनभर भीड़ जमा रही।
वहीं दूसरा मामला नगर थाना क्षेत्र के ही मजगामा गांव की है।जहां शुक्रवार शाम को अपने खेत की ओर जा रहे युवक पैर फिसलने से नदी में जा गिरा।स्थानीय लोगों ने युवक को नदी से निकालकर आनन फानन में सदर अस्पताल लाया।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृत युवक दियारी पंचायत के मजगामा वार्ड संख्या 3 का रहने वाला पीयूष कुमार उर्फ राजा मंडल है।अस्पताल पहुंचाने वाले परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम को अन्य दिनों की तरह वह अपने खेत की ओर जा रहा था और इसी क्रम में नदी में पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में गिर गया।जब स्थानीय लोगों ने उसे डूबते देखा तो उसे नदी से बाहर निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया।लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल जिस तरह से नदी में युवकों के डूबने की घटनाएं घटित हो रही है।जरूरत है सावधानी बरते जाने की।