न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर अंग की राजनीति में सियासी घमासान की गर्मी धीरे-धीरे तेज़ होती जा रही है। गुरुवार को नामांकन के चौथे दिन कहलगांव और पीरपैंती विधानसभा सीटों पर दो उम्मीदवारों ने अपने इरादों का ऐलान कर दिया और वो भी बिल्कुल अलग अंदाज़ में।
कहलगांव से जदयू सांसद के भाई की एंट्री
कहलगांव सीट से सबसे चौंकाने वाली एंट्री रही जदयू सांसद अजय कुमार मंडल के छोटे भाई अनुज कुमार मंडल की, जिन्होंने पार्टी के बैनर से नहीं, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन ठोक दिया। नामांकन के बाद अनुज कुमार ने साफ कहा, “मैंने भाई की भी सेवा की है, जनता की भी… और अब दोनों की सेवा के लिए मैदान में हूं।” इस प्रक्रिया में अनुज अकेले नहीं आए थे। समर्थकों का कारवां उनके साथ था। याद दिला दें कि अनुज मंडल ने 2020 में भी चुनाव लड़ा था।
पीरपैंती से उपेन्द्र पासवान फिर मैदान में, इस बार ‘राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी’ की छतरी तले। पीरपैंती से उपेन्द्र पासवान ने भी नामांकन दाखिल किया, लेकिन ये कोई नई बात नहीं। तीन बार पहले भी निर्दलीय लड़ चुके हैं, और अब चौथी बार अलग पार्टी के साथ वापसी कर रहे हैं।

उपेन्द्र पासवान का कहना है, “सरकारें आती-जाती हैं, लेकिन हमारे इलाके की हालत जस की तस है। अब समय है बदलाव का।” उनकी बातों में ग़ुस्सा भी था और उम्मीद भी। इस बार वे राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के बैनर तले किस्मत आजमा रहे हैं।