- छापेमारी के दौरान दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा
जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गश्ती दल में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर कुमार और प्रशिक्षु अवर निरीक्षक स्नेहा कुमारी को सूचना मिली कि हटिया गाछी, मुरली चौक स्थित एक घर में कई कांडों का फरार अभियुक्त टार्जन यादव मौजूद है। सूचना मिलते ही घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गई, जिसमें दो अभियुक्तों को दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के कनरिया थाना अंतर्गत सुखासन गांव निवासी जयनारायण यादव के पुत्र टार्जन यादव उर्फ बिट्टू यादव और तुर्की गांव, वार्ड संख्या-1 निवासी प्रकाश सिंह के पुत्र मधुकेश कुमार उर्फ मंगल कुमार के रूप में हुई है।
दोनों के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इनके खिलाफ सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या-227/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि टार्जन यादव पहले से ही कई गंभीर मामलों में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ सिमरी बख्तियारपुर थाना में कांड संख्या-441/24, 168/25, कनरिया ओ थाना में कांड संख्या-15/24 और महिषी थाना में कांड संख्या-190/25 दर्ज हैं। वहीं मधुकेश कुमार पर भी सिमरी बख्तियारपुर थाना में कांड संख्या-125/25, 73/24 और 347/24 दर्ज हैं।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।