पिकअप-बाइक की टक्कर में दो घायल, रेफर

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर चिंता हरण मंदिर के समीप रविवार की सुबह पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घायलों की पहचान तीनघरिया गांव निवासी रतन कुमार झा 35 वर्ष तथा रंगरा गांव निवासी चंदन ठाकुर 40 वर्ष के रूप में की गई है।चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायलों के पैर काफी फैक्चर हो गए थे ।जिसके कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पिकअप वाहन को जब्त करने की कार्रवाई में जुट गई।