भागलपुर के लिए दो व्यय प्रेक्षक की हुई प्रतिनियुक्ति

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए तथा प्रत्याशियों के चुनावी व्यय पर निगरानी रखने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भागलपुर जिले के लिए दो व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
अजय ढोके, IRS (IT) 2007: 152-बिहपुर, 153-गोपालपुर, 154-पीरपैंती (अ. जा.), 156-भागलपुर और 158-नाथनगर, शशि प्रताप सिंह, IDAS (2013): 155-कहलगांव और 157-सुल्तानगंज
इन व्यय प्रेक्षकों का मुख्य कार्य चुनावी खर्च पर निगरानी रखना और सुनिश्चित करना है कि सभी प्रत्याशी आचार संहिता के तहत अपने व्यय की सही रिपोर्टिंग करें।