न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
शिक्षकों के शैक्षणिक कार्य में कालावधि विकास और शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देने के उद्देश्य से सेंट जेवियर्स हाई स्कूल ब्रह्म स्थान चौक, सुपौल में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया।
सी.बी.एस.ई.सी.ओ.ई.पटना के तत्वावधान में 16 एवं 17 सितम्बर को आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य विषय रहा – “क्लासरूम मैनेजमेंट”।
कार्यक्रम का शुभारंभ महताब रहमानी, डी.पी.ओ शिक्षा विभाग ,विद्यालय प्रबंधक राहुल आनंद, प्रशासक विश्वासचन्द्र मिश्रा, प्राचार्य सर्वेश कुमार तिवारी, मुख्य रिसोर्स पर्सन आकाश किशोर गुप्ता एवं मो. हसनगीर खान की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
अपने प्रेरक संबोधन में डीपीओ महताब रहमानी ने कहा –
“शिक्षक केवल ज्ञान प्रदान करने वाले नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण के शिल्पकार हैं। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा पद्धतियों से जोड़ते हैं और उन्हें नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। इससे न केवल कक्षा प्रबंधन में सुधार होगा, बल्कि बच्चों के समग्र विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।दोनों दिनों के प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन ने शिक्षकों को कक्षा संचालन की प्रभावी तकनीकें, विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के तरीके, अनुशासन बनाए रखने की रणनीतियाँ और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। व्यवहारिक उदाहरणों और सहभागिता आधारित गतिविधियों ने प्रशिक्षण को और अधिक उपयोगी बना दिया।
प्रशिक्षण में सेंट जेवियर्स हाईस्कूल सुपौल ही नहीं, बल्कि हंसवाहिनी विद्या सागर पब्लिक स्कूल निर्मली तथा पी.बी.वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मधेपुरा से आए शिक्षकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। सहभागी शिक्षकों ने इसे अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शिक्षण कार्य को प्रभावी बनाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों के सीखने की प्रक्रिया को भी अधिक रोचक और सार्थक बना देते हैं।
समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राहुल आनंद ने कहाविद्यालय परिवार निरंतर ऐसे शैक्षिक और प्रेरणादायी आयोजनों के लिए तत्पर रहेगा, ताकि शिक्षक और विद्यार्थी दोनों ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ उठा सकें।
दो दिवसीय यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी और मार्गदर्शक साबित हुआ।
कार्यक्रम का समापन प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया गया।