न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा द्वारा सामाजिक सरोकार और मानवीय सेवा के तहत दो दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर समाज के उन जरूरतमंद भाइयों-बहनों को नयी जिंदगी और आत्मनिर्भरता प्रदान करने का एक सार्थक प्रयास है, जो किसी कारणवश हाथ-पैर से वंचित हो गए हैं।
शिविर के पहले दिन नवगछिया अनुमंडल ही नहीं बल्कि खगड़िया, मुंगेर, मनिहारी एवं आसपास के सुदूर क्षेत्रों से आए लगभग 80 लाभार्थियों का पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी लाभार्थियों की चिकित्सकीय जाँच के उपरांत उन्हें आवश्यकतानुसार कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर्स एवं बैसाखियाँ उपलब्ध कराई जाएंगी।इस अवसर पर जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सौरव नारनोली, आयुष खेमका एवं ओमप्रकाश यदुका ने बताया कि सभी पंजीकृत लाभार्थियों की जांच पूरी कर ली गई है और कल शिविर के दूसरे दिन उन्हें कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे।
शाखा अध्यक्ष चेतन मुनका ने बताया कि शिविर का समापन समारोह कल शाम 4 बजे आयोजित होगा, जिसमें लाभार्थियों को औपचारिक रूप से अंग प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंच की यह पहल दिव्यांगजनों के जीवन में नई उम्मीद और आत्मविश्वास का संचार करेगी।कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में शाखा सचिव दीपक मवंड़िया, कोषाध्यक्ष आदित्य सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष रवि सर्राफ, विकास चिरानियाँ, सदस्य मनोज चौधरी, पारस खेमका, कमल टिबड़ेवाल सहित कई कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया शाखा का यह प्रयास समाज सेवा और मानवता की मिसाल प्रस्तुत करता है। मंच का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इस प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर जीवन जी सकें।