न्यूज स्कैन ब्यूरो सुपौल /राघोपुर
सिमराही नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 स्थित गम्हरिया उपशाखा नहर में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब 3 बजे नहाने के दौरान दो मासूम बच्चियां नहर में डूब गईं। देर शाम तक एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी रही, लेकिन दोनों बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिल सका। जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहल्ले की महिलाएं नहर किनारे थीं, तभी पड़ोसी रेनू देवी ने पानी में बच्ची का हाथ डूबते देखा और शोर मचाया। सूचना पर स्थानीय सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए और घटना की जानकारी राघोपुर बीडीओ, सीओ व थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कराया गया।
लापता बच्चियों की पहचान कुलानन्द सादा की 9 वर्षीय पुत्री नैना कुमारी और उनका भाई संतोष सादा की 10 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है। लोगों ने बताया कि दोनों बच्ची खेलने के दौरान नहर किनारे चला गया और पैर फिसलने से नहर के गहरे पानी मे चला गया। एनडीआरएफ को गोताखोर लगातार दोनों बच्ची के तलाश में जुटी हुई है।