प्रतिबंधित समान के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार,बाइक जब्त

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

45 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी नियोर और बिहार पुलिस थाना आंद्रामठ के साथ संयुक्त विशेष गश्ती ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 229 से 1 किलो मीटर भारत की तरफ किया नशीली दवाई की जब्ती के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव-2025 को देखते हुए भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आपराधिक गतिविधियों तथा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए 45 वी वाहिनी एसएसबी द्वारा बिहार पुलिस के साथ निरंतर गश्ती की जा रही है। इसी क्रम में सूचना मिली थी की सीमा चौकी नियोर के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 229 के समीप से मादक पदार्थ/प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने की संभावना है ।इसी क्रम में बिना विलंब एसएसबी तथा बिहार पुलिस के कार्मिको की संयुक्त गश्ती पार्टी का गठन किया गया।
इसी क्रम में गश्ती पार्टी सूचना आधारित जगह पर देखा कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर कुछ सामान लेकर आ रहे हैं ।
गश्ती पार्टी ने मोटर साइकिल को रुकने के लिए कहा। तत्पश्चात पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम – बृजेश कुमार यादव तथा मौसम कुमार यादव, ग्राम अरनामा,पोस्ट- नरेंद्रपुर, थाना- आंद्रामठ,जिला- मधुबनी, बताया ।
मौके पर समान की तलाशी लेने पर नशीली दवाइयाँ बरामद हुई।
तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने के बाद ज़ब्त नशीली दवाइयां, मोटरसाइकिल एवं दोनों व्यक्ति को थाना आंद्रामठ, जिला मधुबनी को सुपुर्द कर दिया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के उप निरीक्षक सामान्य रोमेश चंदर एवं बिहार पुलिस डिपार्टमेंट के उप निरीक्षक शंकर हरिजन व अन्य बल कर्मी उपस्थित थे।