77 वर्ष में पहली बार चुनाव आयोग के खिलाफ सड़क पर उतरी बिहार -किसान नेता डाॅ. सुनीलम
आजादी आन्दोलन के शहीद परिवार को स्मृतिचिन्ह व अंग वस्त्र देकर तुषार गाँधी के हाथों सम्मानित किया गया।
नवगछिया
बहुजन चेतना केन्द्र, बिहपुर में एक जन-सभा को संबोधित किया गया इससे पूर्व गौतम कुमार प्रीतम द्वारा लिखित पुस्तक “आज़ादी के गुमनाम नायक ” का मुख्य अतिथि तुषार गाँधी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक,डाॅ.सुनीलम , हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो.मनोज कुमार, अंग्रेजी पत्रिका जनता के को-सम्पादक गुड्डी, किताब के रचनाकार गौतम कुमार प्रीतम, जिला परिषद सदस्य मोईन राईन,भागलपुर के सामाजिक कर्मी उदय, राष्ट्र सेव दल के रवीन्द्र सिंह ने विमोचन किया।
जन-सभा को संबोधित करते हुए तुषार गाँधी ने कहा भाजपा-आरएसएस के लोग आज भी गाँधी की परछाई से भी डरते है। अब जब इनके 11 वर्ष के कार्यकाल से जनता वाकिफ हो गई है और इनकी जमीन खिसक गई है। इसलिए ये नेता की खरीद-फरोख्त करते है। बिहार में होने वाले चुनाव में जब ये सत्ता से बाहर होने की आशंका हुई है तो बिहार के वोटर को लिस्ट से बाहर करने के लिए एक स्वायत संस्था भाजपा की एजेंट बनकर रह गई। बिहपुर से हम बिहार के आमलोग से अपील करते है कि वोटर लिस्ट ग्राम सभा से पारित कर बताएं कि हम इस देश के नागरिक है और यही वोटर लिस्ट में रहेंगे। इसका सत्यापन ग्राम से कर रहा है।
किसान नेता डाॅ.सुनीलम ने कहा जनता के पक्ष से लड़ने वाले बहुत ही कम लोग मिलते है बिहपुर के ये युवा नेता गौतम कुमार प्रीतम है जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक पहचान रखते है। “आज आजादी के गुमनाम नायक ” किताब को सामने लाकर बहुत ही महत्वपूर्ण काम किया है। आने वाले समय में बिहपुर का नेतृत्व करेंगे। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है लेकिन इस बार एसआईआर के मध्यम से बिहार के सम्मान पर सवाल खड़ा कर दिया है। बिहार ने चम्पारण सत्याग्रह के दौरान देश को दिशा दिया, तानाशाह के खिलाफ देश एक दिशा दिया आज देश में पहला घटना है कि बिहार चुनाव आयोग के खिलाफ सड़क पर उतरकर विशाल विरोध-प्रदर्शन करने का काम किया है।
आए हुए अतिथियों को बिहपुर की खादी वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य मोईन राईन, संचालन रवीन्द्र सिंह व गौतम कुमार प्रीतम और धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश रमन ने किया।
सभा को संबोधित किया महाराष्ट्र के शेख अल्लाउद्दीन, कोसी नवनिर्माण मंच के महेन्द्र यादव, उत्तर प्रदेश के अरविंद मुर्ति, विनोद सिंह निषाद, नसीब रविदास, राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान।
मौके पर मौजूद थे बिहपुर मध्य के मुखिया मो.सलाहुद्दीन, कामरेड निरंजन चौधरी, भाकपा माले जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, कॉमरेड गौरीशंकर राय, राजेश पंडित, विजय पंडित, निर्भय, अनुपम आशीष, पृथ्वी शर्मा, सुनीता देवी, जेडी कौशल, बिट्टू कुमारी, रूची, अंजली, चंदा, दिव्या भारती सहित हज़ारों लोग।