ट्रिपल आईटी भागलपुर और आईआईटी पटना के बीच साइन हुआ एमओयू


एआई, साइबर सिक्योरिटी और क्वांटम टेक्नोलॉजी में तैयार होंगे विशेषज्ञ

न्यूज स्कैन रिपोर्टर, भागलपुर
ट्रिपल आइटी भागलपुर और आइआइटी पटना के बीच मंगलवार को एमओयू साइन किया गया। यह एमओयू भागलपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर हुआ।इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , साइबर सिक्योरिटी, क्वांटम और अन्य उभरती तकनीकों में कुशल जनशक्ति तैयार करेंगे। छात्रों को समर इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, फील्ड विज़िट, वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।मौके पर निदेशक प्रो. मधुसूदन सिंह ने कहा कि यह शैक्षणिक, वैज्ञानिक और शोध के क्षेत्र में दोनों संस्थानों के बीच एक मजबूत साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस सहयोग से छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए नए अवसर पैदा होंगे और यह शोध वैश्विक स्तर पर असरदार साबित होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रिपल आइटी भागलपुर के निदेशक प्रो. मधुसूदन सिंह और आइआइटी पटना के निदेशक प्रो. टी एन सिंह ने की। इस मौके पर बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन डॉ. अशोक खाड़े, रजिस्ट्रार डॉ. गौरव कुमार सहित दोनों संस्थानों के कई शिक्षक मौजूद रहे।

ये है समझौते का मुख्य उद्देश्य:

  • प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन कार्यक्रम तैयार करना और संचालित करना है।
  • शोध व परामर्श के क्षेत्र में आपसी सहयोग।
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्याख्यान, कार्यशालाएं और कॉन्फ्रेंस आयोजित करना।
  • छात्रों को इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट और एक्सचेंज प्रोग्राम उपलब्ध कराना।
  • साइबर सिक्योरिटी और साइबर फॉरेंसिक पाठ्यक्रम को साझा करना।
  • एआई ट्रेनिंग को हब एंड स्पोक मॉडल में विस्तारित करना।
    -उच्च शिक्षा, छात्र विनिमय और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग।