धर्मांतरण विवाद पर न्याय की मांग, समाहरणालय के सामने आदिवासी समाज ने किया जोरदार प्रदर्शन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले में 10 अगस्त को हुए धर्मांतरण विवाद के बाद स्थानीय राजनीति में भूचाल आ गया है। लगातार विरोध एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। बतादे की शहर के सहायक थाना क्षेत्र अंर्तगत 10अगस्त को टीवी टावर मोहल्ले मे प्रार्थना सभा मे धर्मांतरण कराने का आरोप कुछ हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा लगाया गया था। साथ ही प्रार्थना सभा में पहुचकर हो रहे प्रार्थना सभा को रुकवाया भी गया था। जबकि इसकी सूचना स्थानीय थाना को भी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया तथा कुछ लोगो को हिरासत मे भी ली थी।

वही पीड़ित का आरोप था कि हर सप्ताह के तरह उक्त सप्ताह के रविवार को प्रार्थना सभा किया जा रहा था। जहाॅ कुछ हिंदु संगठनो के द्वारा जबरन धर्मांतरण के आरोप लगाकर हमलोगो के साथ मारपीट की गई थी और प्रार्थना सभा को बंद करवाते हुए तोड़फोड़ भी किया गया था। वही इसको लेकर गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष सैकड़ो की संख्या मे आदिवासी समाज के लोग ढोल-डिग्गा और हाथ मे भाकपा माले का झंडा लिए बलरामपुर से भाकपा माले विधायक महबूब आलम और कदवा से कांग्रेस विधायक नेतृत्व मे जमकर प्रदर्शन किया ।

इस दौरान आदिवासी एकता जिंदाबाद, न्याय-चाहिए न्याय चाहिए , गुंडागर्दी बंद करो जैसे कई सारे नारें लगाये गए। प्रदर्शन मे शामिल कदवा विधायक ने कहाकि प्रार्थना सभा मे आदिवासी समाज के साथ मारपीट की गई है । जो कही से भी न्याय संगत नहीं है। दोषियों पर कारवाई होनी चाहिए।

वही माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि कानून का राज्य है देश कानून से चलेगा ना कि गुंडागर्दी से चलेगा । इस तरीके की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही उनलोगो ने जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी बातो को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया । मौके पर कॉमरेड बिटका हेम्ब्रम, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष मुस्ताक आजम, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मरांडी ,ललिता तिर्की सहित सैकड़ो की संख्या मे आदिवासी समुदाय के महिला व पुरूष मौजूद रहे है।