न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु आज जिला परिवहन कार्यालय, सुपौल द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों से प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नामित कार्यपालक सहायक उपस्थित हुए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के सुगमता पूर्वक परिचालन, वाहन प्रबंधन, फ्यूल आपूर्ति, वाहन पहचान, टैगिंग एवं निगरानी से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी देना था।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को यह बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वाहनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। अतः प्रत्येक कार्यपालक सहायक को अपने प्रखंड स्तर पर वाहन आवंटन, चालक विवरण, फ्यूल कूपन निर्गमन तथा निगरानी से संबंधित दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करना होगा।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को वाहन प्रबंधन प्रणाली (Vehicle Management System – VMS) से संबंधित आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रोग्रामर वाहन कोषांग द्वारा भी दी गई, ताकि निर्वाचन अवधि में वाहनों की उपलब्धता, आवागमन एवं नियंत्रण में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे निर्वाचन कार्य के दौरान वाहन संचालन की समस्त प्रक्रिया को निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करेंगे, जिससे जिले में निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।