न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसई गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी। गांव के झलखरा पहाड़ी के पास मनरेगा विभाग द्वारा खुदाए गए तालाब में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना में आदर्श कुमार (13) और आशुतोष कुमार (15) पुत्र स्वर्गीय संतोष सिंह उर्फ घुरा सिंह मारे गए।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, तालाब के पास खेलते समय आशुतोष तालाब में नहाने गया और गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसका छोटा भाई आदर्श भी पानी में कूदा। दोनों भाई एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में डूब गए। ग्रामीणों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और भगवानपुर पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

मृतक के पिता की 2014 में ही मौत हो चुकी थी। इस हादसे से घर का चिराग बुझ गया और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद उन्हें भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना पर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को प्रति मृतक 4 लाख रुपये के सरकारी मुआवजे की घोषणा की।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद हादसे में परिवार की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।