न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में खंजरपुर निवासी 44 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर बरगाछ निवासी स्व. बृजेंद्र कुमार अंबष्ठा के पुत्र मानव अंबष्ठा के रूप में हुई है।
मानव अंबष्ठा पूर्णिया में सैमसंग कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
पत्नी रश्मि अंबष्ठा ने बताया कि वे दोनों रविवार तड़के करीब चार बजे पटना जाने के लिए घर से निकले थे। इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 5:25 बजे भागलपुर से खुलनी थी। ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लग रही थी, इसी दौरान मानव चढ़ने की कोशिश में फिसल गए और नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। यात्रियों और रेलकर्मियों की मदद से किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पत्नी रश्मि ने बताया कि उनके मामा का पटना में निधन हो गया था, जिसके अंतिम दर्शन के लिए दोनों पटना जा रहे थे। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे, जिससे परिवार पर संकट का साया मंडरा रहा है।