गोवर्धन पूजा पर पशुपालकों ने सजाई आस्था की अद्भुत मिसाल
न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ मरौना
जिले के मरौना प्रखंड स्थित ललमनिया पंचायत के रसूआर गांव में अवस्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में बुधवार को पशुपालकों द्वारा पारंपरिक हुड़याही प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अनोखी ग्रामीण परंपरा को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा।
प्रतियोगिता में विभिन्न पशुपालकों ने अपने-अपने दुघारू मवेशियों को सजा-संवार कर मैदान में उतारा। परंपरा के अनुसार मवेशियों के सामने सूअर के बच्चे को रखकर उनकी प्रतिक्रिया और बल-पौरुष का प्रदर्शन कराया गया। दर्शकों ने तालियों और जयघोष से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के आयोजक सत्य नारायण साह, अमर साह, नीरज चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह आयोजन लगभग पंद्रह वर्षों बाद पुनः संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि इस परंपरा का उद्देश्य पशुपालकों के परिश्रम, ग्रामीण जीवन की जीवंतता और पारंपरिक संस्कृति को जीवित रखना है।
वही मौके पर मौजूद ग्रामीण नवीन कुमार,श्याम कुमार मंडल सहित अन्य ने बतलाया की इस तरह के आयोजन से गाँव मे उत्साह और उमंग का माहौल बनता है। गोवर्धन पर्व को लेकर महिलाओं ने गोवर्धन पर्व की पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण से गांव की सुख-समृद्धि की कामना की। ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले वर्षों में इस सांस्कृतिक परंपरा को और बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा, ताकि पुरखों की विरासत को जीवित रखा जा सके।