न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
फारबिसगंज प्रखंड के रमई स्थित मंगला चौक के समीप मंगलवार को ट्रेक्टर मालिकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गौरव चौधरी उर्फ मिठ्ठू चौधरी ने की। बैठक में ट्रेक्टर मालिकों ने खनन विभाग की मनमानियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए ट्रेक्टर मालिकों और चालकों को परेशान करने का आरोप लगाया। बैठक में ट्रेक्टर मालिकों ने कहा कि किसान अगर एक टेलर मिट्टी भी अपने खेतों से निजी कार्य के लिए ले जाते है उसे भी परेशानी उठानी पड़ती है।इस दौरान ट्रेक्टर मालिकों ने एक संगठन की दिशा में पहल करने का निर्णय लिया।ट्रेक्टर मालिकों का भी एक संघ बने इस दिशा ठोस पहल शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस दिशा में तेज गति से कार्य किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जिले के सभी ट्रेक्टर मालिकों से संपर्क कर संगठन की रूप रेखा तय की जाएगी तथा सरकार एवं वरीय अधिकारियों को इस दिशा में अवगत कराया जाएगा।बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मो.रियाज, गुलशन ठाकुर, मो. इकबाल, जयकांत मंडल,सुनील बहरदार, राजीव ठाकुर, अरमाज आलम, रूपेश कुमार मंडल, रंजीत कुमार सिंह, राकेश यादव, जोगिंदर सरदार, मो. रज्जाक मो.रफीक, सुमन कुमार, चंदन चौधरी, मंजय कुमार, मो. मुमताज, कलानंद यादव सहित दर्जनों ट्रेक्टर मालिक मौजूद थे।
खनन विभाग की मनमानी के खिलाफ ट्रैक्टर मालिकों की हुई बैठक
