न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में मशाल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में आउटडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया l इसमें पुलिस अधीक्षक सरथ आर.एस., एडीएम सचिदानन्द सुमन,एसडीएम इंद्रवीर कुमार,ओएसडी विकास कुमार कर्ण, वरीय उपसमाहर्ता पुष्पा कुमारी एवं अंजू कुमारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिता हेतु जिला अत्तर्गत सभी प्रखंड के बालक-बालिका ने भाग लिया ।
जिसमें सर्वप्रथम बालक अन्डर- 16 वर्ग के प्रतिभागी द्वारा 800 मी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड सुपौल के ललित कुमार 2.27 सेकेन्ड प्रथम स्थान प्राप्त किये, तथा प्रखंड प्रतापगंज के विवेक कुमार 2.37 सेकेन्ड द्वितीय एवं प्रखंड-छातापुर के मो. हसनगीर 2.38 सेकेन्ड के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किये। वहीं दूसरी ओर बालिका अंडर-16 के 800 मी० दौड़ में प्रखंड सुपौल के सपना कुमारी 3:38 का समय निकाल कर प्रथम स्थान प्राप्त किये वही प्रखंड छातापुर की सबिता कुमारी 3:02 मरौना प्रखंड की स्वेता कुमारी 3:11 का समय निकालकर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।
बालिका U-14 के 600 मी० दौर में वीरपुर की अंकिता कुमारी 2:01 का समय निकाल कर प्रथम स्थान प्राप्त किये वहीं प्रखंड मरौना की ममता कुमारी- 2:09 तथा राघोपुर प्रखंड की डिंपल यादव 2:10 सेकेंड का समय निकाल कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक अन्डर-14 के 600 मी० दौड़ प्रतियोगिता में वीरपुर के कन्हैया कुमार 1.40 सकेन्ड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किये तथा प्रखंड-त्रिवेणीगंज के हरि ओम कुमार 1.46 तथा प्रखंड सरायगढ़ भपटियाही के सुरज कुमार 1.47 सकेन्ड के साथ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये । डीएम ने कहा सरकार का उद्देश्य है कि पढ़ाई के साथ – साथ खेल को बढ़ावा देने का है।