पेंशनरों ने कहा- यह शर्मनाक दृश्य; जिनका माल्यार्पण होना चाहिए, वे काला बिल्ला लगा कर वीसी की विदाई कर रहे हैं

  • वादाख़िलाफी से नाराज़ TMBU पेंशनर : कुलपति जवाहर लाल के खिलाफ दूसरे दिन भी धरना

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल की वादाख़िलाफी से आक्रोशित पेंशनरों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी पेंशनर संघर्ष मंच के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया। गुस्साए पेंशनरों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काला बिल्ला लगाकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।

करीब चार दर्जन पेंशनरों ने इस आंदोलन में भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से संयोजक पवन कुमार सिंह, सह संयोजक अमरेंद्र झा, वी.एन. सिंह, अर्जुन प्रसाद, कामेश्वर बागवे, डी.एन. सिंह, आर.एस. प्रसाद, चंद्रेश, एन.के. कुमार, के.एम. सिंह, शैलेश्वर प्रसाद, एस.के. झा, बी.एन. सिंह, एस.के. चौरसिया, तपन घोष, कामिनी दुबे, किशन कालजयी, आशुतोष राजेश, जे.पी. झा, एस.सी. मंडल, मो. अकबर अली, पीताम्बर पाठक, राजीव सिंह, अजय शर्मा, विभाष झा, एस.के. जिलोका, एस.एस. झा, गंगाधर चौधरी, गीता सिंह सहित कई पेंशनर मौजूद थे।

धरने को समर्थन देने एक बार फिर सिंडीकेट सदस्य डॉ. के.के. मंडल पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के इतिहास का सबसे शर्मनाक दृश्य है कि जिन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और माल्यार्पण मिलना चाहिए, वे काला बिल्ला लगाकर कुलपति की विदाई कर रहे हैं।

संयोजक पवन कुमार सिंह ने कहा – “कुलपति प्रो. जवाहर लाल को भगवान लंबी उम्र और स्वास्थ्य दें ताकि वे यह देख सकें कि जीवन में पैसे की कीमत ज़्यादा है या पेंशनरों की दुआओं की।”

पेंशनरों ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में शायद उन्हें दोबारा आंदोलन की ज़रूरत न पड़े और नया कुलपति प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।