न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के अवसर पर विभाग की सह प्राध्यापिका डॉ. शोभा कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘अंगिका साहित्य का इतिहास’ का विमोचन किया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
डॉ. शोभा कुमारी की इस पुस्तक में अंगिका भाषा-साहित्य के विकास यात्रा को विस्तार से दर्ज किया गया है। खास बात यह रही कि इसमें आधुनिक काल (प्रथम उत्थान काल, 1945 से 1970) के प्रमुख विद्वत साहित्यकारों में स्वर्गीय उचितलाल सिंह को भी शामिल किया गया है। स्व. उचितलाल सिंह प्रख्यात शिक्षाविद अंशु सिंह के पिता थे। अंशु सिंह वर्तमान में टेक्नो मिशन स्कूल के निदेशक हैं। पुस्तक में उचितलाल सिंह के साहित्यिक योगदान, उनकी काव्य-शैली और समाज से जुड़ाव को विस्तार से स्थान मिला है।
अंशु सिंह ने इस सम्मान को अपने पिता स्व. उचितलाल सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि अंगिका साहित्य में पिता के योगदान को इस तरह मान्यता मिली है।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर डॉ. शोभा कुमारी को अंगिका समाज और अंगिका विभाग की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।