तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शिक्षकों को बड़े स्तर पर अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपीं

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने शिक्षकों को उनके विभागीय कार्यों के अलावा अतिरिक्त दायित्वों के पद सौंपे हैं। यह आदेश विश्वविद्यालय द्वारा तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक लागू किया जाएगा।

जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न विभागों और महाविद्यालयों के शिक्षकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जो उनके नाम के समक्ष अंकित की गई है। इनमें छात्र कल्याण, अनुसंधान केंद्र के निदेशक, कुलसचिव, कोऑर्डिनेटर, लोक सूचना पदाधिकारी, नोडल ऑफिसर, निदेशक पुस्तकालय विज्ञान, तथा अन्य पद शामिल हैं।

शिक्षकों की सूची और उनके अतिरिक्त दायित्व इस प्रकार हैं

  1. प्रो. अर्चना कुमारी साह – विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर इतिहास विभाग – अध्यक्ष, छात्र कल्याण
  2. प्रो. सुधामा यादव – विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं सहकारिता विभाग – निदेशक, एग्रो इकॉनॉमिक रिसर्च सेंटर
  3. प्रो. एस. डी. झा – विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग – कुलसचिव
  4. डॉ. रविशंकर कुमार चौधरी – इतिहास विभाग, टी.एन.बी. कॉलेज, भागलपुर – कोऑर्डिनेटर, यू.जी.जे.एम.सी.
  5. डॉ. अमित कुमार अकैला – विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विधि विभाग, भागलपुर – लोक सूचना पदाधिकारी (PIO), आर.टी.आई.
  6. डॉ. जनमजय कुमार सिंह – स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग – नोडल ऑफिसर, पेंशन
  7. डॉ. डी.एन. चौधरी – स्नातकोत्तर जन्तु विज्ञान विभाग – निदेशक, पुस्तकालय विज्ञान
  8. डॉ. विवेक कुमार सिंह – पी.जी. वनस्पति विज्ञान विभाग – नोडल ऑफिसर, रूसा एवं पी.एम. रूसा (RUSA & PMRUSA)
  9. डॉ. जयनन्द कुमार – टी.एन.बी. कॉलेज, भागलपुर – इन्स्टेट पदाधिकारी

उपरोक्त पदों पर पूर्व से नियुक्त शिक्षक इस दायित्व से पदमुक्त नहीं होंगे, बल्कि इन्हें संयुक्त रूप से निभाएंगे।यह आदेश कुलसचिव रामशीष पूर्वे द्वारा जारी किया गया है।