देवघर। महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में नियमित चल रही रितंभरा होम योग कक्षा की मुख्य शिक्षिका मंजू बरनवाल के नेतृत्व में तीन योगिनी बहनों को सह योग शिक्षक का प्रमाण-पत्र दिया गया। मौके पर रितंभरा होम योग कक्षा के नियमित योग साधक सह इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार बरनवाल, संरक्षिका रूनु मिश्रा, वरिष्ठ योग साधक राजेन्द्र राय, शिक्षक नंदलाल पंडित, इंस्पेक्टर, सुभाष चंद्र यादव, सखी प्रसाद सिंह, नारद यादव, रंजीता बरनवाल, सुप्रिया बरनवाल, बबली बरनवाल, वृंदा यादव, प्रियंका दुबे, कृति उपस्थित थी। मुख्य योग शिक्षिका मंजू बरनवाल ने कहा कि ये तीनों योग शिक्षिका अपने-अपने क्षेत्र में योग कक्षा लगाकर समाज में योग के प्रति लोगों को जागरूक करेगी और स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएगी। सभी योग साधकों ने तीनों योग शिक्षक विनीता कुमारी, नीतू सिंह, सुधा देवी को बधाई दी।
तीन महिलाओं को मिला प्रमाण-पत्र
