चोरी की बाइक और 130 ग्राम स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले की कोढ़ा पुलिस ने चोरी के बाईक के साथ 130 ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। बताते चले कि कोढा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी की महीनाथपुर चेथरियापीर नहर पुल एन०एच०-31 की ओर तीन व्यक्ति चोरी के मोटरसाईकिल से मादक पदार्थो के तस्करी कर रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने पुलिस के साथ उक्त स्थल पर गये तो एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया । पकड़ाये व्यक्ति की पहचान मो० राजा उम्र( 24 वर्ष )पिता -मो० सोफील,साकिन -गेड़ाबाड़ी , रौशन कुमार ( 26 वर्ष) पिता -जितेंद्र प्रसाद गुप्ता साकिन -गेड़ाबाड़ी नहर, एवं सागर कुमार ( 20 वर्ष) पिता छोटेलाल ऋषि , साकिन -गेंडाबाड़ी सभी थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार के रूप मे हुई । धराये अपराधी के पास से एक चोरी की मोटरसाईकिल एवं 130 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।