न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड, भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झड़प में तीन लोग घायल हो गए।
घटना मामूली विवाद के बाद शुरू हुई और दोनों पक्षों ने ईट-पत्थर और लाठी-डंडे से हिंसक संघर्ष किया।
जानकारी के अनुसार, शंकर यादव और उनकी पत्नी के पक्ष ने विवाद में भाग लिया। दूसरे पक्ष से संजीव कुमार यादव के अनुसार, झड़प की शुरुआत उन्हें स्पष्ट नहीं है।
घायलों में से दिशा देवी को प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज, भागलपुर रेफर किया गया। शंकर यादव और दूसरे व्यक्ति को भी चोटें आई हैं।
112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया है और पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।