फारबिसगंज में लोक शिक्षा समिति का तीन दिवसीय प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला का शुभारंभ

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में फारबिसगंज के श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला का शुभारंभ रविवार को समारोहपूर्वक किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं नारियल फोड़कर किया गया।
अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने कराया। कार्यक्रम के प्रस्तावना उद्बोधन में चंपारण विभाग के निरीक्षक ललित कुमार राय ने कहा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान पूरे देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है।तीन दिवसीय यह आयोजन विद्यार्थियों को विज्ञान की नई दिशाओं से परिचित कराने के साथ-साथ उनके भविष्य निर्माण में भी सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्यवहार न्यायालय अररिया के न्यायाधीश राजन कुमार ने कहा कि उन्होंने भी सरस्वती विद्या मंदिर से पढ़ाई किया हूँ। उन्होंने कहा कठिन परिश्रम करने से कोई भी सफलता प्राप्त किया जा सकता है।विशिष्ट अतिथि फारबिसगंज के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं टैलेंट संभावनाएं एवं अवसर का राष्ट्र हित में प्रयोग कर भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है।
मुख्य वक्ता लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान मेला का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और अनुसंधान की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि विज्ञान को अध्यात्म और नैतिक मूल्यों से जोड़कर ही समाजोपयोगी बनाया जा सकता है। यह मेला बाल वैज्ञानिकों को अपने कौशल और प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान करेगा। लोक शिक्षा समिति बिहार के संरक्षक रामकुमार केसरी ने भैया बहनों को दैनिक दिनचर्या के आवश्यक टिप्स दिए। अध्यक्षीय उद्बोधन विद्यालय के अध्यक्ष सच्चिदानंद मेहता के द्वारा किया गया।आभार ज्ञापन विद्यालय के सचिव डॉ. नेहा राज के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डॉ.बीके ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रोफेसर अनीता झा, मोतीलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, सदस्य मंदिरा कुमारी प्रवासी कार्यकर्ता गणेश प्रसाद, विभाग निरीक्षक अनिल कुमार राम, प्रमोद ठाकुर,रमेश चंद्र शुक्ल, विनोद कुमार, रंजीत भारती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रामनरेश सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग लोग उपस्थित रहे।