अपराध की योजना बनाते हथियार सहित 3 अपराधी कटिहार में गिरफ्तार

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले की पोठिया थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग अवैध हथियार और कारतूस लेकर नरैहिया की ओर जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने उनकी गाड़ी की जांच की। जांच के दौरान तीनों अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस बल और स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से उन्हें रोक लिया गया।

जांच में उनके पास से एक अवैध हथियार, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए गए।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई:

रंजीत यादव, पिता भिखारी यादव, निवासी सतबेहरी

बंटी कुमार पासवान, पिता चंदन कुमार पासवान, निवासी शब्दा

नवीन कुमार पासवान, पिता मुसो पासवान, निवासी शब्दा

पोठिया थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी अपराधियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाने में मामला दर्ज किया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।