न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बांका जिले में स्थित चानन नदी में डूबे तीन भाइयों के शव भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में नदी से बरामद किए गए हैं। मृतकों की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के सिंघनान गाँव के निवासी दुलो तांती के 14 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार, विजय तांती के 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार और डब्लू तांती के 16 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, रविवार को सिंघनान गाँव के पास चानन नदी में पांच युवक स्नान कर रहे थे। अचानक तेज करंट आने से सभी डूबने लगे। स्थानीय लोगों की सहायता से दो युवक बचाए गए, जबकि तीन युवक डूब गए। घटना की सूचना स्थानीय थाना और SDRF टीम को दी गई।
थाना और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन की, लेकिन तीनों लापता रहे। सोमवार को भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगारी मोड़ के पुरैनी पुल के पास चानन नदी से तीनों शव बरामद हुए।
इस संबंध में डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे गए हैं। शव मिलने की सूचना मिलते ही तीनों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतकों के परिवार को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।