हृदय रोग से ग्रसित तीन बच्चों को भेजा गया पटना, सत्य साईं अस्पताल अहमदाबाद में होगी सर्जरी

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अंतर्गत हृदय रोग से ग्रसित जिला के तीन बच्चों यथा मोहम्मद अयान अंसारी उम्र 5 वर्ष 9 महीना किशनपुर प्रखंड, अंशिका कुमारी उम्र 1 वर्ष 4 महीना पिपरा प्रखंड एवं संजन कुमारी उम्र 11 वर्ष 3 महीना राघोपुर प्रखंड निवासी को उनके अभिभावको के साथ एंबुलेंस के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति से राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के लिए भेजा गया। उक्त बच्चों को ह्रदय सर्जरी हेतु सत्य साईं अस्पताल अहमदाबाद के लिए हवाई जहाज के माध्यम से भेजा जाएगा ।मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सह जिला योजना समन्वयक, जिला लेखा प्रबंधक ,जिला समन्वयक आर बी एस के, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, निखिल कुमार , मुनेश्वर झा एवं अन्य उपस्थित थे।