न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले का कुरसेला प्रखंड जहां एक ओर गंगा व कोसी की बाढ़ से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर चोर उचक्कों का आतंक बढ़ गया है। ताज़ा मामला उत्तरी मुरादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 और 4 का है, जहां मंगलवार की रात चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाकर मोबाइल, मोटरसाइकिल और अन्य सामान की चोरी कर ली।
पीड़ित पंकज कुमार मंडल व अरविंद कुमार ने बताया कि चोर देर रात घर में घुसकर मोबाइल ले उड़े। परिवार गहरी नींद में था, इसलिए किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह उठने पर चोरी का पता चला।
वहीं पीड़िता आशा देवी ने बताया कि उनके घर से बाइक, कपड़े और मोबाइल सहित चार्जर चोरी कर लिया गया। उन्होंने रोते हुए कहा, “मोटरसाइकिल लोन पर लिया था, जिसका किस्त अभी चल ही रहा है। इसी बाइक से मेरा बेटा फेरी का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था।वही नीतीश कुमार ने बताया कि चोर पहले खिड़की से घुसकर बोर्ड में लगा चार्जर सहित मोबाइल ले गया। वहीं बगल में रखी मोटरसाइकिल की चाभी उठाकर आंगन में खड़ी बाइक भी चुरा ली। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके पड़ोसी की मोटरसाइकिल भी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्ती तो लगातार होती है फिर भी बाढ़ की विभीषिका के बीच लगातार चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।