न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए लायंस क्लब ऑफ भागलपुर स्टार फेमिना ने राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम शुरू किया। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में बाढ़ से विस्थापित परिवारों को भोजन, कपड़ा और दवा जैसी जरूरी सामग्रियाँ दी गईं।
कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस इंटरनेशनल जिला 322E के जिलापाल प्रदीप खेतान, पूर्व जिलापाल विनोद कुमार अग्रवाल, पूर्व उप महापौर डॉ. प्रीति शेखर, रीजन चेयरमैन पुनीत चौधरी, अजित जैन, जोन चेयरमैन सुरेश भिवानीवाला और अल्का दुग्गड ने किया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सहयोग से चूड़ा, मूड़ी, बिस्कुट, नमक, दाल मोठ, साड़ी, बिछाने-ओढ़ने की चादर और दवाइयाँ वितरित की गईं।
क्लब की सचिव बबीता अग्रवाल ने बताया कि –”यह सेवा का पहला चरण है। आगे जरुरत पड़ने पर स्टार फेमिना की सदस्य और भी राहत सामग्री बांटेंगी।”
जिलापाल प्रदीप खेतान ने कहा कि –”लायंस क्लब सेवा के लिए ही जाना जाता है। स्टार फेमिना क्लब की सदस्य यदि प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर देंगी तो लायंस इंटरनेशनल फाउंडेशन से डायबिटीज ग्रांट के रूप में 1 से 1.5 लाख डॉलर तक का अनुदान मंगवाने की तैयारी है।”
पूर्व उप महापौर डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि –”बाढ़ पीड़ितों के सामने भोजन और कपड़े की सबसे बड़ी समस्या है। क्लब की सदस्य इसी व्यवस्था में लगी हुई हैं।”
इस मौके पर कविता अग्रवाल, मधु डोकानिया, श्वेता मित्तल, रेखा डोकानिया, मधु जैन, हेमंत राज, डॉ. अमित कुमार, पूजा, अनामिका, प्रीति, मंजू समेत क्लब की सभी सदस्य उपस्थित थीं।