अमरपुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय जनार्दन मांझी की चौथी पुण्यतिथि मनी

बांका। अमरपुर के पूर्व विधायक एवं बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री रह चुके स्व. जनार्दन मांझी की चौथी पुण्यतिथि रविवार को बांका जिले के अमरपुर में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, बांका के सांसद गिरधारी यादव, बांका विधायक रामनारायण मंडल और बेलहर विधायक मनोज यादव सहित जिले के कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. जनार्दन मांझी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित सभी नेताओं और गणमान्यजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. मांझी एक सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले, जनसेवा में समर्पित और आमजन के बीच लोकप्रिय नेता थे। वे हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते थे और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते थे।

भवन निर्माण विभाग में मंत्री रहते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया। उनके कार्यों की बदौलत अमरपुर सहित संपूर्ण क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का व्यापक विकास हुआ।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भी भारी उपस्थिति रही। सभी ने एक स्वर में कहा कि स्व. जनार्दन मांझी का समर्पण, सादगी और सेवा भाव सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।