फुटबॉल के प्रति युवाओं की ऊर्जा को मिलेगा नया मंच, क्लबों का होगा नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन: गुड्डू

5 सितंबर से शुरू होगी जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता

न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया

जिला फुटबॉल एसोसिएशन खगड़िया द्वारा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री अभय कुमार गुड्डू ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष जिले की सभी फुटबॉल टीमों का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क कराया जाएगा। यह रजिस्ट्रेशन शुल्क जिला फुटबॉल एसोसिएशन स्वयं वहन करेगा, जिससे खिलाड़ियों को किसी भी आर्थिक बोझ से मुक्त रखा जा सके। श्री गुड्डू ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि खगड़िया जिले के हर गांव, स्कूल, क्लब और संस्था के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच मिले, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

आर्थिक स्थिति किसी भी खिलाड़ी के भविष्य के मार्ग में बाधा न बने, इसी सोच के साथ इस बार रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी 5 सितंबर 2025 से जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा, जो जिले के फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। यह प्रतियोगिता खगड़िया जिले में फुटबॉल को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करेगी और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करेगी। जिला अध्यक्ष ने आगे बताया कि खगड़िया में अपार खेल प्रतिभा है। यह प्रयास हमारी युवा पीढ़ी को न केवल खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देगा, बल्कि उन्हें अनुशासन, समर्पण और टीम भावना का भी पाठ पढ़ाएगा। हमारी कोशिश है कि इस आयोजन के माध्यम से जिले को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल के क्षेत्र में पहचान मिले।उन्होंने सभी क्लबों, कोचों, स्कूलों और खेल संगठनों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी टीमों का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द 30 अगस्त तक जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव शंकर कुमार सिंह से संपर्क कर कराएं, क्योंकि जिन टीमों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, वे इस लीग प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। वहीं जिला सचिव शंकर कुमार सिंह ने कहा कि रजिस्ट्रेशन पूर्णतः नि:शुल्क रहेगा। जिला लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 सितंबर 2025 को होगा। सभी मैच खगड़िया जिला स्थित एसोसिएशन द्वारा चयनित अलग-अलग मैदान में खेले जाएंगे। विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। श्रेष्ठ खिलाड़ी (बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर आदि) को विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। पुनः श्री गुड्डू ने सभी खिलाड़ियों, कोचों, अभिभावकों एवं खेलप्रेमियों से अपील की कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह लीग केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारे युवाओं के सपनों और भविष्य की नींव है। हम चाहते हैं कि खगड़िया के बच्चे भी एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करें। प्रेस कांफ्रेंस में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यालय सचिव विनय कुमार, संजय कुमार पटेल, मो.माज, मो.कमाल, धर्मेंद्र पोद्दार, मो.अशद, निकेश कुमार, अभिमन्यु कुमार, बाॅबी कुमार इत्यादि उपस्थित थे।