न्यूज स्केन,चौथम(खगड़िया)
अंचलाधिकारी रविराज, बीडीओ मो मिनहाज अहमद,आरओ प्रमोद कुमार ने सरैया गांव के सात भूमिहीन परिवारों के बीच बंदोबस्ती बासगीत पर्चा का वितरण किया। अंचलाधिकारी रविराज के द्वारा बौरणय मौजा स्थित गैरमजरूआ खास मालिक की जमीन को अधिग्रहित कर भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा का थंरं किया गया। सीओ ने सरैया गांव के भूमिहीन महादलित लाभार्थियों में पूनम देवी,सुकमरिया देवी,परमिया देवी,शंकर सादा पार्वती देवी सहित जानकी देवी के बीच प्रत्येक परिवार को 3डीसमल जमीन का बंदोबस्ती बासगीत पर्चा का वितरण किया। वितरित जमीन गैरमजरुआ खास मालिक की जमीन के दायरे में आता है। बताते चले कि उक्त भूमिहीन कटाव पीड़ित परिवार वर्षों से बीएन तटबंध बसे हुए थे। अंचलाधिकारी ने पर्चाधारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त वितरित पर्चा का जमाबंदी का दाखिला एक पखवाड़ा में कायम कर दिया जायेगा।