बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर पीएम मोदी को लेकर विवादित पोस्ट, यूपी और महाराष्ट्र में FIR दर्ज

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नई मुसीबत में फंस गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों राज्यों में बीजेपी नेताओं ने पुलिस में शिकायत दी है, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तेजस्वी यादव पर दर्ज इन मामलों के बाद बिहार और राष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस तरह की भाषा लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है। वहीं, आरजेडी ने अब तक इस पूरे विवाद पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

शाहजहांपुर में शिकायत पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में बीजेपी महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने तेजस्वी यादव और आरजेडी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि RJD के आधिकारिक X (पहले ट्विटर) हैंडल से पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। यह पोस्ट शुक्रवार सुबह 6:58 बजे डाला गया था, जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर भी शामिल थी।

महाराष्ट्र में भी मामला दर्ज
इसी तरह, महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक ने भी तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उनकी टिप्पणी से जनता की भावनाएं आहत हुई हैं और प्रधानमंत्री की छवि को ठेस पहुंची है। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है।