न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को डोमिसाइल नीति के लिए नीतीश सरकार की खुलकर तारीफ की। उन्होंने दावा किया कि उनकी कई योजनाओं को सरकार जल्द ही अपनाएगी। तेजस्वी का यह बयान न केवल राजनीतिक संदेश देता है, बल्कि इस बात का भी संकेत है कि आने वाले चुनावों में आरजेडी डोमिसाइल और सामाजिक योजनाओं को बड़ा मुद्दा बनाएगी। तेजस्वी झामुमो के संस्थापक शिबु सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने से पूर्व पटना में मीडिया से बात कर रहे थे।
डोमिसाइल नीति पर राजनीतिक समीकरण
डोमिसाइल नीति का लंबे समय से बिहार की राजनीति में दबदबा रहा है। नीतीश कुमार सरकार द्वारा इसका क्रियान्वयन विपक्ष को भी संतोषजनक लग रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि, “हम जो कहते हैं, नीतीश सरकार वही करती है।” यह बयान सूक्ष्म रूप से नीतीश सरकार पर दबाव बनाने और अपनी राजनीतिक उपलब्धियों को क्रेडिट लेने की रणनीति का हिस्सा है।
वोटर लिस्ट विवाद और चुनाव आयोग को चुनौती
तेजस्वी ने चुनाव आयोग के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम नोटिस का जवाब देंगे, लेकिन आयोग हमारे सवालों का जवाब क्यों नहीं देता?” वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों पर आरजेडी लगातार आवाज उठा रही है। तेजस्वी का यह बयान बताता है कि पार्टी इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने के मूड में है।