न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने भागलपुर के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित महागठबंधन के नेताओं द्वारा 17 अगस्त से शुरू की गई “वोटर अधिकार यात्रा” अब जन सैलाब का रूप ले चुकी है।
यात्रा में हजारों की संख्या में लोग जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर शामिल हो रहे हैं और कारवां लगातार बढ़ रहा है। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी 22 अगस्त को भागलपुर–नवगछिया आगमन करने वाले हैं।
अरुण यादव ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट की हेराफेरी कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से रोका। महागठबंधन के दो दर्जन से अधिक जीते हुए उम्मीदवारों को चुनाव में हार दिलाई गई। जनता ने जनादेश तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को दिया था, लेकिन भाजपा-एनडीए ने शासनादेश के बल पर सत्ता हासिल की। जनता अब नीतीश-भाजपा सरकार को वोट के बल से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को मिल रही अभूतपूर्व सफलता से भाजपा और NDA सदमे में हैं। भागलपुर की जनता इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी और महागठबंधन के नेता यात्रा की तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा-एनडीए के इशारे पर चुनाव आयोग बिहार के गरीब, दलित, अतिपिछड़े, अल्पसंख्यक और कमजोर वर्ग के लोगों के वोट का अधिकार समाप्त करने में जुटा हुआ है। बिहार लोकतंत्र की जननी है और किसी भी कीमत पर चुनाव आयोग और भाजपा का लोकतंत्र-विरोधी रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता वोट के अधिकार को बचाने के लिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गोलबंद हो चुकी है।
संवाददाता सम्मेलन में राजद के प्रदेश सचिव डॉ. तिरुपति नाथ यादव, राजद नेत्री और पूर्व प्रत्याशी राबिया खातून, भागलपुर महानगर राजद के अध्यक्ष मो. शाहबुद्दीन, राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो. संजय रजक, युवा राजद के प्रदेश सचिव निशु सिंह और राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम उपस्थित थे।