औरंगाबाद में लालू, राहुल और तेजस्वी एनडीए को सत्ता से हटाने का नारा बुलंद कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप ने नई पार्टी की घोषणा कर अपने पिता और भाई दोनों के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है
न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर करते हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ (JJD) रखा है। तेज प्रताप सोमवार को चुनाव आयोग पहुंचे और पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन जमा किया। चुनाव आयोग के अधिकारियों से उनकी लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग ने उनकी नई पार्टी रजिस्टर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
तेज प्रताप यादव पहले ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम से अलग प्रचार कर रहे थे। अब उन्होंने औपचारिक रूप से पार्टी बनाकर सियासी पारी का नया अध्याय शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके करीबी बालेंद्र दास ने इसी पार्टी के नाम से और ‘बांसुरी’ चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था।
अनुष्का यादव विवाद के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से बाहर कर दिया था। तब से तेज प्रताप लगातार सियासी रूप से अलग-थलग नजर आ रहे थे। कभी चुप्पी साधने वाले तेज प्रताप अब तेजस्वी यादव और RJD के खिलाफ आक्रामक बयान देने लगे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि तेजस्वी ‘जयचंदों से घिर गए हैं’ और पार्टी का भविष्य संकट में है।