आचार संहिता उल्लंघन : तेज प्रताप यादव पर एफआईआर, प्राइवेट गाड़ी पर पुलिस स्टिकर और सायरन लगाने का आरोप

न्यूज स्कैन ब्यूरो, वैशाली
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर आरजेडी नेता और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव विवादों में आ गए हैं।
वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
तेज प्रताप यादव पहले भी अपनी गाड़ियों, सुरक्षा और प्रचार शैली को लेकर विवादों में रह चुके हैं।
अब यह एफआईआर चुनावी मौसम में उन्हें और उनकी पार्टी दोनों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है।
महुआ सीट पहले से ही आरजेडी और जदयू के बीच कड़ी टक्कर वाली मानी जा रही है और अब यह विवाद सियासी माहौल को और गर्म कर सकता है।

क्या है मामला
आरोप है कि तेज प्रताप यादव ने अपने निजी वाहन पर पुलिस का स्टिकर, सायरन और लाल-नीली बत्ती लगाकर नामांकन दाखिल किया।
स्थानीय प्रशासन की जांच में यह मामला चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत पाया गया।
इस पर वैशाली पुलिस ने तेज प्रताप यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला दर्ज कर वाहन को जब्त करने और सायरन-लाइट हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी उम्मीदवार को सरकारी प्रतीक या चिन्ह का उपयोग निजी वाहन पर करने की अनुमति नहीं है।