आरजेडी से निष्कासित तेज प्रताप का नया राजनीतिक दांव, घोसी सीट से उतारेंगे जय प्रकाश यादव

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना

आरजेडी और लालू प्रसाद यादव परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपने राजनीतिक कदम तेज कर दिए हैं। उन्होंने जहानाबाद जिले की घोसी विधानसभा सीट से जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को उम्मीदवार घोषित किया है। तेज प्रताप ने जय प्रकाश यादव को अपनी टीम में शामिल करते हुए कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ आए हैं और आने वाले समय में और भी लोग जुड़ सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि यह शुरुआत है और आगे और बड़े नाम उनके साथ जुड़ेंगे।

तेजस्वी और राहुल गांधी पर टिप्पणी से बचाव

मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर सीधा टिप्पणी करने से परहेज किया। हालांकि, उन्होंने मतदाता सूची से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दी और एसआईआर व वोटर आईडी विवाद पर अपनी राय रखी।

घोसी में नई चुनावी चुनौती

घोसी विधानसभा सीट पर जय प्रकाश यादव का उतरना चुनावी समीकरणों में नई हलचल पैदा कर सकता है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कदम तेज प्रताप के लिए संगठन मजबूत करने और क्षेत्रीय प्रभाव बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा है।