न्यूज स्कैन डेस्क ब्यूरो, महुआ
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ में चुनावी ताकत का प्रदर्शन करते हुए अपने लिए जनसमर्थन मांगा। महुआ से पहले ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके तेजप्रताप ने आज खुले मंच से पहली बार अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती दी। तेजप्रताप ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, “बांसुरी बजाकर दिखा दो, फिर तय करेंगे कि कृष्ण कौन है और अर्जुन कौन।” यह बयान राजद में चल रही पारिवारिक खींचतान को स्पष्ट तौर पर दिखाता है।
तेजप्रताप ने कहा, मैं लालू का बेटा हूं, बहुरूपियों से नहीं डरता। तेजप्रताप ने राजद के वर्तमान विधायक मुकेश रौशन पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें ‘बहुरूपिया’ बताया और कहा, “अगर वह यहां आएं तो उन्हें झुनझुना थमा देना। जब हम आते हैं तो यह रोने लगता है।” जनसभा में मौजूद भीड़ से भावनात्मक अपील करते हुए तेजप्रताप ने कहा, “मेरे रगों में सामाजिक न्याय के मसीहा लालू यादव का खून दौड़ता है। अगर आप मुझे जिताएंगे तो यह मान लिया जाएगा कि आपने लालू यादव को जिताया है।” तेजप्रताप के इस बयान को राजद के भीतर चल रही सत्ता संघर्ष और नेतृत्व विवाद के खुले मंच से सार्वजनिक हो जाने के तौर पर देखा जा रहा है। यह पहला अवसर है जब उन्होंने तेजस्वी यादव को सीधे तौर पर चुनौती दी है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महुआ से तेजप्रताप की दावेदारी ना सिर्फ राजद के लिए सिरदर्द है, बल्कि यह भविष्य की गठबंधन राजनीति को भी प्रभावित कर सकता है।
महुआ से तेजप्रताप का शक्ति प्रदर्शन : कहा, मुझे जिताइए मतलब लालू को जिताइए… तेजस्वी को पहली बार दी सीधी चुनौती
