सुपौल में सनसनी: कोचिंग जाने निकले छात्र का अपहरण, 2 लाख फिरौती की मांग


न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, सुपौल
सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र से शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर पंचायत सिमराही वार्ड नंबर 4 से कोचिंग जाने निकले 17 वर्षीय छात्र सुमित कुमार का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया।

जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने सुमित को जबरन एक स्कार्पियो गाड़ी पर बैठाकर पटना ले गए और परिवार से दो लाख रुपये फिरौती की मांग की।

परिजनों का कहना है कि सुबह 6 बजे घर से कोचिंग के लिए निकले सुमित जब 9 बजे तक घर नहीं लौटे तो चिंता बढ़ी। इसी बीच दोपहर लगभग 12 बजे सुमित ने अपनी मां को फोन कर बताया कि उसे कुछ लोग जबरन उठा कर पटना ले आए हैं। इतना कहने के बाद फोन कट गया। इसके बाद सुमित ने अपने मौसेरे भाई को कॉल कर बताया कि अपहरणकर्ता फिरौती की रकम मांग रहे हैं, वरना उसकी हत्या कर दी जाएगी।

पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों पर साजिश का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले सप्ताह रास्ते के विवाद के दौरान उनके पड़ोसियों ने धमकी दी थी कि उनका बेटा अब ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेगा। इसी आधार पर परिवार का शक उन्हीं पर है।

घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर थाना पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी है। राघोपुर सह थानाध्यक्ष जैनेंद्र झा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।