न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका
रजौन प्रखंड अंतर्गत संझा गांव में बुधवार को कर्मा-धर्मा पूजा के मौके पर स्नान करने गई एक किशोरी की पोखर में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, संझा गोनी निवासी गुड्डू यादव की 15 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी अपने सहेलियों के साथ गांव स्थित झुरकुलिया पोखर में स्नान करने गई थी। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गई और अचानक डूबने लगी।घटना के समय पोखर किनारे मौजूद बच्चियां शोर मचाने लगीं, लेकिन पोखर गांव से थोड़ी दूरी पर होने के कारण आसपास के लोगों तक आवाज नहीं पहुंच सकी। इसके बाद कुछ सहेलियां दौड़कर गांव पहुंचीं और परिजनों व ग्रामीणों को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पोखर में उतरकर प्रिया की खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाला।किशोरी को तुरंत रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रिया की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। इस घटना के पूरे गांव में पूजा की खुशियां मातम में बदल गई है।