गांधी जयंती पर टेकिंग गांधी टू स्कूल कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता, होली फैमिली व संत जोसेफ स्कूल विजेता


न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र द्वारा “टेकिंग गांधी टू स्कूल प्रोग्राम” के तहत गांधी जयंती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 12 समूहों ने भाग लिया।

जूनियर सेक्शन में परिणाम

प्रथम: होली फैमिली स्कूल, कस्तूरबा टीम – अक्षरासिंह, हैप्पी, सुंदरम, प्रथम
द्वितीय: संत जोसेफ स्कूल, जयप्रकाश टीम – आयुष अग्रवाल, अमृतराज, पुंद्रिका शर्मा
तृतीय: न्यू होराइजन स्कूल, पटेल टीम – मोहम्मद आदीम उल्लाह अंसारी, ज्यान सिद्दिक, असवत अली

सीनियर सेक्शन में परिणाम

प्रथम: संत जोसेफ स्कूल, शास्त्री टीम – दीक्षा चौहान, रिमझिम, आफजा इमाम
द्वितीय: इंटर उच्च विद्यालय सबौर, सुभाष टीम – मोहम्मद राशिद रजा, मोहम्मद अनस, अभिनव कुमार
तृतीय: होली फैमिली स्कूल, सरोजिनी टीम – पियूष आर्यन, प्रतिज्ञा कुमारी, आरिफा
साथ ही, झुनझुनवाला इंटर आदर्श उच्च विद्यालय – खुशी कुमारी, दीवा कुमारी, शिल्पी कुमारी
विजेताओं की घोषणा निर्णायक मंडल द्वारा की गई, जिसमें डॉ. मनोज कुमार (पूर्व कुलपति, अंतर्राष्ट्रीय गांधी हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा), डॉ. सुनील अग्रवाल (सदस्य, जिला उपभोक्ता फोरम, भागलपुर) और स्कोरर संजय कुमार शामिल थे।

इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल, सचिव वासुदेव भाई, सह सचिव संजय कुमार सुभाष कुमार प्रसाद, शिक्षक सिंटु जी, सभी स्कूलों के शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।
डॉ. मनोज कुमार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “गांधी विचार के अनुरूप, ज्ञान तभी पूर्ण होता है जब उसे व्यवहार में लाया जाए। इंसानियत रहेगी तो देश और विश्व सुरक्षित रहेगा।” कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और शहर के बुद्धिजीवियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनका आभार व्यक्त किया।