स्वच्छता ही सेवा के तहत सभी पंचायतों एवं प्रखंडो में किया गया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन

न्यूज स्कैन ब्यूरो सुपौल

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा-2025 के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है I ये अभियान जिले में 2 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगा I स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत मुख्यतः 05 अवयव है – सफाई मित्र सुरक्षा शिविर- स्वछता ही सेवा-2025 के तहत सभी पंचायतों एवं प्रखंडो में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का हेल्थ कैंप लगते हुए स्वछता कर्मियों का निशुल्क स्वास्थ जाँच किया जा रहा है I स्वछता कर्मियों के परिवार के अन्य सदस्यों का भी इस कैंप में निशुल्क स्वास्थ जाँच किया जा रहा है I सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनओं के बारे में जानकारी देते हुए यथा- स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, इत्यादि से आच्छादित किया जा रहा है I
स्वच्छता लक्षित इकाई परिवर्तन- स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान अंतर्गत स्वच्छता पर्यवेक्षको एवं कर्मियों के द्वारा गाँव एवं पंचायतों में ऐसे जगह को चिन्हित किया जाता है जहाँ सामुदाय के द्वारा अपशिष्ट (कूड़ा-कचरा) को ढेर लगाया गया है I ऐसे चिन्हित स्थानों का स्वच्छता पर्यवेक्षक, कर्मियों एवं सामुदाय का सहयोग लेते हुए सामुदायिक अभियान चलाकर अपशिष्ट का निष्पादन किया जाता है I निष्पादन उपरान्त चिन्हित स्थानों पर रंगोली बनाते हुए स्वच्छोत्सव मनाया जा रहा है I . सार्वजनिक स्थलों की सफाई – स्वछता ही सेवा-2025 अभियान के तहत गाँव एवं पंचायत के सभी सार्वजनिक स्थलों यथा- विद्यालय, आंगनबाड़ी, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन, चौक-चौराहा, हाट-बाजार, सडकों, गलियों को स्वच्छता पर्यवेक्षक, कर्मियों एवं सामुदाय के द्वारा सामुदायिक सफाई अभियान चलाकर विजुवल क्लेननेस किया जा रहा है I
स्वच्छ एवं हरित उत्सव – स्वछता ही सेवा-2025 अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान पूजा पंडाल को स्वच्छ एवं हरित थीम के आधार पर बनाने एवं पूजा पंडाल में साफ-सफाई, रंगोली पर विशेष ध्यान देने हेतु निदेशित किया गया है I
स्वच्छता में जन भागीदारी – स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत सामुदाय की अधिक से अधिक भागीदारी हेतु विभिन्न गतिविधियाँ यथा- चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता लीग मैच प्रतियोगिता, घर-घर जागरूकता अभियान, संध्या चौपाल, जीविका सामुदाय आधारित संगठनों में जागरूकता अभियान, परिसंपत्तियों की ब्रांडिंग इत्यादि गतिविधियों करते हुए सामुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है I