कहलगांव एनटीपीसी: CISF जवान की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या कक जताई आशंका

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, घोघा, भागलपुर

एनटीपीसी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी परिसर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। CISF जवान दीपक कुमार (41) ने सोमवार देर रात अपनी ड्यूटी के दौरान फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। लेकिन मृतक के परिजन इसे आत्महत्या मानने से बिल्कुल इनकार कर रहा है। उनका कहना है कि यह पूर्ण रूप से हत्या का मामला है।
जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, लेकिन घटनास्थल और शव की स्थिति देखकर परिजन ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह सुसाइड होता, तो शरीर के हाथ नीचे झूल रहे होते। मगर फंदे पर दोनों हाथ रेलिंग से सटे हुए थे, जिससे स्पष्ट रूप से हत्या का शक पैदा होता है।
घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी कैंप में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन मंगलवार सुबह घटनास्थल पहुंचे, लेकिन उन्होंने फिलहाल कोई बयान देने से इनकार किया।
एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि FSL टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है और पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं, मृतक के परिजन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सिस्टम की ढुलमुल रवैये के चलते ऐसा लगता है कि हत्या को आत्महत्या के रूप में बताया जा रहा है।
कहलगांव में यह घटना सुरक्षा बलों और प्रशासन की छवि पर सवाल खड़ी करती है। क्या यह सचमुच आत्महत्या थी, या कहीं छुपी हत्या का मामला है? जनता और परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं।