खुशियों की तिहरी सौगात: सुपौल में महिला ने जन्मे तीन बेटे

सुपौल की महिला ने सरकारी अस्पताल में एक साथ दिए तीन स्वस्थ बेटों को जन्म, परिजनों ने बांटी मिठाई

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

ईश्वर की लीला अपरंपार है। जहां एक संतान के लिए कई दंपतियों को लंबा संघर्ष करना पड़ता है, वहीं सुपौल जिले में एक महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म देकर पूरे परिवार को खुशियों से सराबोर कर दिया।

घटना सुपौल जिले के पिपरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की है, जहां गुरुवार को प्रसव पीड़ित महिला ने एक साथ तीन शिशुओं को जन्म दिया। अस्पताल की नर्सों ने बताया कि सभी तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं और जच्चा-बच्चा दोनों बिल्कुल सुरक्षित हैं। खास बात यह है कि तीनों बच्चे लड़के हैं।

खुशियों से झूमते परिजनों ने अस्पताल में मिठाई बांटकर इस खुशी का इजहार किया। नवजात बच्चों के दादा ने बताया कि यह उनके परिवार के लिए बेहद शुभ दिन है क्योंकि एक साथ उन्हें तीन पोते मिले हैं।

अस्पताल परिसर में यह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और तीन शिशुओं के जन्म का यह मामला इलाके में कौतूहल का विषय बन गया है।