न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
जिला में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर प्रभावी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन दृढ़ता से सुनिश्चित करते हुए 23 अक्टूबर को सुपौल, निर्मली, वीरपुर एवं त्रिवेणीगंज अनुमंडल के सभी पांच विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवस्थित सार्वजनिक सम्पत्ति यथा रेलवे, बस स्टेंड, सड़क, बिजली पोल, सरकारी सम्पत्ति-सरकारी कार्यालय, भवनों एवं निजी भवनों पर से विभिन्न राजनैतिक दलों का चुनाव प्रचार से संबंधित दिवाल लेखन, पोस्टर, बैनर एवं अन्य प्रचार सामग्री को हटाया / नष्ट किया गया। जिलान्तर्गत 23 अक्टूबर तक विभिन्न राजनैतिक दलों से संबंधित दिवाल लेखन से संबंधित 55, पोस्टर से संबंधित 577, बैनर से संबंधित 275 एवं अन्य से संबंधित 33 चुनाव प्रचार सामाग्री हटा कर नष्ट किया गया। इसके साथ ही अब तक कुल 2 आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है।















