न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
एस. एस. बी. 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नियोर ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर से 700 मीटर भारत की तरफ़ किया कुल 18 लीटर नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की सीमा चौकी नियोर के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 229 के समीप से मादक पदार्थ की तस्करी होने की संभावना है । बिना विलंब एसएसबी के द्वारा नाका पार्टी का गठन किया गया।
इसी क्रम में नाका पार्टी ने सूचना आधारित जगह पर देखा कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर सामान लेकर नेपाल से भारत की तरफ छूपाव दार रास्ते से आते दिखाई दिए।
जैसे ही व्यक्ति नाका पार्टी के पास पहुंचा तो नाका पार्टी ने स्फूर्ति के लाल साथ व्यक्ति को मोटर साइकिल और सामान के साथ घेरे में ले लिया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ग्राम गंगापुर, पोस्ट+थाना भपटियाही, जिला सुपौल बताया l
बोरी की तलाशी लेने पर पता चला की इन बोरी में 60 बोतल कुल 18 लीटर नेपाली शराब है।
तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाही करने के बाद ज़ब्त शराब, मोटर साइकिल एवं व्यक्ति को थाना अंधारामठ को सुपुर्द कर दिया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक सामान्य अनुराग एवं अन्य जवान उपस्थित थे।