45 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बीरपुर में प्रधानमंंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

45 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बीरपुर के प्रांगण में एक जन-औषधि केंद्र का उद्घाटन राजेश टिक्कू, उपमहानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय पूूर्णिया के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय-समय पर क्षेत्र के लोगों के लाभ एवं सहायता हेतु विभिन्न कल्याणकारी कार्य करवाये जाते रहे हैं। उसी की निरंतरता में यह केंद्र सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापरक औषधि उपलब्ध करवाने की दिशा में भारत सरकार की पहल “प्रधानमंंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना” को बढ़ावा देने हेतु खोला गया है। केन्द्र के संचालक विजय झा ने बताया कि 45वीं वाहिनी के द्वारा स्थान की उपलब्ता के साथ-साथ भवन निर्माण में सहयोग दिया गया जिसमें यथोचित मूल्य पर सामान्य जन को दवाईयां मिल पाएंगी। जन-औषधि केंद्र के उद्घाटन अवसर पर 45 वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र पी, 18 वीं वाहिनी के कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा, 56 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार और वाहिनी के बलकर्मियों की मौजूद थे।