- गाड़ी सहित चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत के हुसैनाबाद गांव वार्ड 12 निवासी सुखदेव मंडल के पुत्र संतोष मंडल की बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार रविवार की सुबह करीब दस बजे संतोष मंडल बाइक संख्या बीआर 50बी 7418 से खेत में खाद डालने गया । जहां उन्होंने अपना बाइक को नहर किनारे खड़ा कर वह खेत में खाद छिड़कने चला गया। इसी बीच उनकी बाइक चोरी हो गई। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उसी पंचायत के छपकी गांव निवासी विनोद कुमार मंडल ने उनका बाइक लेकर भाग गया हैं। उसके बाद पीड़ित ने विनोद मंडल के पास जाकर पूछताछ किया ।
पूछताछ के दौरान पहले विनोद ने चोरी से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि उसने ही बाइक ले जाकर नहर किनारे झाड़ी में छुपा दी है। उनके बाद पीड़ित संतोष मंडल ने उसे अपने साथ बाइक खोजने ले गया जहां विनोद मंडल के निशानदेही पर बाइक झाड़ी से बरामद किया गया। उनके बाद उनलोगों ने घटना की जानकारी राघोपुर थाना की पुलिस को दूरभाष पर दिया।
सूचना पर पहुंची राघोपुर थाना की पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले गई। मामले में पीड़ित ने राघोपुर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी के ऊपर उचित कार्यवाई की मांग की है। वहीं मामले में वीरपुर डीएपी सुरेन्द्र कुमार ने बताया केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।